उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कर्वी शहर तथा अन्य विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करके जिले में लागू लाक डाउन व्यवस्था का जायजा लेते हुए विभिन्न विद्यालयों में बाहर से आए हुए जो लोग ठहरे हैं उनकी व्यवस्थाओं को देखा तथा भोजन भी वितरित किया। उन्होंने सीपी सिंह आवासीय विद्यालय खुटहा, बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेड़ी पुलिया तथा तुलसीदास महाविद्यालय बेड़ी पुलिया में ठहरे लोगों से खानपान आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की। जिलाधिकारी ने तहसीलदार कर्वी को निर्देश दिए की सीपी सिंह आवासीय विद्यालय में जो लोग बाहर से आए हैं उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें ठहरने की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें किसी को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए इसका विशेष ध्यान दिया जाए। सभी जगह आवश्यक व्यवस्थाएं अवश्य करा लें। तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शंकर बाजार कर्वी में किराना की दुकान का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने तेल आटा नमक मसाला आदि के रेट की पैकिंग को देखा तथा उन्होंने दुकानदार को निर्देश दिए कि कोई भी सामग्री अधिकदर पर न बेची जाए नहीं तो कार्यवाही की जाएगी किसी भी दशा में काला बाजारी नहीं होना चाहिए तथा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए दुकान के सामने चुने से गोला की व्यवस्था करा दें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव, तहसीलदार कर्वी दिलीप कुमार, नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्रा सहित संबंधित लोग मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.