डॉ समरजीत सिद्धार्थ बने गरीबों के मसीहा बाटे खाद्यान्न सामाग्री

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) जौनपुर

बक्शा, जौनपुर। क्षेत्र के शम्भुगंज बाजार में डाॅक्टर समरजीत सिद्धार्थ ने si उप निरीक्षक हरिश्चन्द्र राव, और अन्य पुलिसकर्मियों तथा पीआरबी की मौजूदगी में लाॅक डाउन के बिच जूझ रहे गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित किए। उन्होंने ने एक कुंटल चावल, एक कुंटल आलू,25 किलो दाल व अन्य खाने पीने की सामग्री वितरित किए। इस मौके पर भारी संख्या में गरीब मजदूर महिलाओं ने आवश्यकता अनुसार खाद्य सामग्री ली। डॉ समरजीत सिद्धार्थ ने बताया कि इस कोरोनावायरस के महामारी से देश को लाॅक डाउन किया जा चुका है। इस बिच गरीब मजदूर भूखमरी के कगार पर पहुंच गये है।इसे देखते हुए गरीब मजदूर को खाने पीने की आवश्यक सामग्री बक्शा थाने के एस आई हरिश्चन्द्र राव की मौजूदगी में लोगों को वितरित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि यह हमारा और आप सभी का दायित्व बनता है कि गरीब मजदूर को भूखा न रहने दिया गये इसे देखते हुए मैं यह ठोस निर्णय लेते हुए गरीबों को राशन मुहैया कराया।

रिपोर्ट पंकज विश्वकर्मा