जौनपुर जिले के पत्रकारों के लिए सपा के शाहगंज के विधायक ने दिये 1 लाख रूपये, चारों तरफ हो रही सराहना

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

डीएम से वार्ता कर सीडीओ को लिखा पत्र, कहा मास्क, सेनेटाइजर पर होगा खर्च

जान जोखिम में डाल कोरोना से जंग में सहभाग कर रहे पत्रकारों की ली सुधि

जौनपुर   शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव लल्ई जी ने एक बार फिर अनोखा पहल जनपद मे किया एक लाख रूपया अपनी विधायक निधि से जारी करने का प्रस्ताव किया है। सीडीओ को लिखे पत्र में कहा है कि उक्त धनराशि से जिला मुख्यालय पर कार्यरत तथा शाहगंज विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत समस्त मीडियाकर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर, आदि का वितरण किया जाएगा। मीडियाकर्मियों के प्रति उनके सोच का सभी ने सराहना किया है।

श्री लल्ई ने अपने पत्र में जिक्र किया कि मीडियाकर्मी इस महामारी के समय जब सब लोग जान बचा कर घर बैठे है, वैसे में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सभी से अफवाहों से बचने हेतु सही सूचना और समाचार दे रहे है। निश्चित ही ऐसे कर्मयोगियों की सुरक्षा होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के नि०जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने इस सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद देते हुए कहा है कि उस दिन जिस तरिके से लल्ई यादव ने इस कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए सम्भवतःप्रदेश के पहले विधायक थे जिन्होंने सर्व प्रथम अपने विधायक निधि से 10 लाख दिया वो पूरे प्रदेश मे नजीर बन गया उसके बाद धीमे धीमे प्रदेश भर के जनप्रतिनिधियों भी देने लगें उसी तरह आज हमारे जिले के जांबाज मीडिया कर्मी जिस तरह अपनी दरियादिली दिखा कर जिले की पल-पल की खबर दे रहे हैं ऐसे में उनकी सुरक्षा भी बहुत जरूरी है ललई यादव ने जमीनी हकीकत समझा और बहुत ही शानदार पहल किया है उन्होंने मीडिया कर्मियों के प्रति इस तरह की सोच रखी वे बहुत ही बधाई के पात्र है

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला