उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) भदोही सुरियावां थाना के क्षेत्र गांव बलीपुर पूरे बदल विशा पूरा-पूरा हरिहरपुर तुलापुर अभिया में क्षेत्र अजय मिश्रा प्रभारी द्वारा वितरण किया गया जिसमें पंचायत, सदस्य, वह अय गणमान्य के माध्यम से असहाय व्यक्तियों एवं
गरीबों को चावल ,आटा,तेल, मसाला, साबुन,आदि समान वितरण किया गया है जिसमें डेढ़ कुंतल ,चावल ,दो कुंतल,आटा अजय मिश्रा प्रभारी जी द्वारा दिए जा रहे हैं तेल,नमक ,आलु , प्रभारी जी द्वारा पब्लिक के सहयोग से ऐसे मजलूम लोगों की मदद, करने की लगा यार कोशिश हो रही है तथा जिससे आमजन में श्रीमान अजय मिश्रा प्रभारी क्षेत्र में भ्रमण करते हैं और उनका सरहाना किया जा रहा है बुलंद हो रहा है साथ ही दुआएं भी मिल रही है तो वहीं देखने में आ की पुलिस भी अपने तरीके से हर यथा संभव मदद करने के लगें हुई है प्रशासन की निगाह हर प्रशासन की निगाह हर गरीबों पर है जहां अपना ड्यूटी को भी दे रहे हैं सुरियावां थाना क्षेत्र में जबसे आऐ हुए अजय मिश्रा जी का कहना है किसी भी व्यक्ति को गरीब वर्ग के लोगों को खाद्य सामग्री वितरित किए जाएंगे और भूखा नहीं रहना पड़ेगा जो
1000 गरीब वर्ग असहाय व्यक्तियों को वितरण किये राशन और भोजन मिला
रिपोर्ट कृष्ण कुमार उपाध्याय भदोही ब्यूरो चीफ
You must be logged in to post a comment.