ग्राम प्रधान ने गांव वालो को जागरूक करते हुए बांटे आवश्यक वस्तुए

♦उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।बरसठी थाना क्षेत्र के गोहका गांव में दे डॉ मनोज कुमार यादव (प्रधान गोहका) ने कोरोना वायरस की परवाह न करते हुए गांव के हर घर में जाकर लोगों का जांच किया। फीवर, ब्लड प्रेशर और सबको मास्क और हाथ धुलने के लिए साबुन वितरण के साथ साथ दवा का भी छिड़काव करवाया। सबको समझाते हुए उन्होंने कहा कि 15 मिनट तक अपने हाथों को साबुन लगाकर अच्छी तरीके से धोना चाहिए। मास्क पहने बिना घर से बाहर न निकले और एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें। मुसहर बस्ती में सबकी जांच करते हुए पूरे गांव में 3000 मास्क बाटा गया। उन्होंने गरीब तबके के लोगो में से कुछ लोगो की आर्थिक मदद भी किया। शासन द्वारा गांव में बनवासी मूसाहरों को 5 किलो आटा 2 किलो चावल तेल दाल चीनी नमक चाय की पत्ती 10 पैकेट बिस्किटस अन्जनी श्रीवास्तवजी ग्राम पंचायत बरसठी ने अपने हाथों द्वारा दिया। इस पुनीत कार्य में डॉ मनोज कुमार यादव (प्रधान गोहका), सुनील कुमार ग्राम रोजगार सेवक, जिया लाल यादव, कमलेश यादव, वीरेंद्र यादव, प्रेमचंद यादव, मिंटू यादव, सतीश कुमार गौतम, घुरेंद्र प्रसाद दीवान, शिवकुमार सिपाही, थाना मछली शहर प्रदीप यादव, सफाई कर्मी गोहका, विजय गौतम, आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट पंकज विश्वकर्मा