बी एस सी के छात्र ने गोली मारकर किया ख़ुदकुशी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर। जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के ए आर टी ओ कार्यालय के सामने बीती रात एक छात्र ने खुद को गोली मारकर ख़ुदकुशी कर लिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया।शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार चंदवक के रहने वाले जयंत दीक्षित ने फ़ोन करके सुबह पुलिस को सूचना दिया की उनके पुत्र उत्कर्ष ने गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक बी एस सी का छात्र है।और पेपर खराब होने से अवसाद था। इस लिए वह खुद को गोली मारकर आत्महत कर लिया है।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला के साथ पंकज विश्वकर्मा