महराजगंज का जिलाधिकारी ने किया भ्रमण।।।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली । नवागन्तुक जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जिला का हाल चाल जानने के लिए महराजगंज क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने महराजगंज पहुंचकर जहां चैराहे पर लगे ठेलिया दुकानदारों से उनका हाल पूंछा तो वही तहसील पहुंचकर भी लोगो से कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान पुलिस चौकी पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। पुलिस चौकी तिराहे पर पहुंची नवागन्तुक जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वपनिल ममगई ने पैदल ही चलकर सड़क के किनारे लगी ठेलिया दुकानदारों से हाल चाल लिया और तहसील तक पैदल ही चलकर पहुंची जहां पर उन्होने वादकारियों से भी हालचाल लिया। इस दौरान भाजपा नेता प्रभात साहू, पवन साहू, सरदार फत्ते सिंह, अभिषेक यादव, सूर्य प्रकाश वर्मा, सुधा अवस्थी , आशा सिंह आदि ने जिलाधिकारी का स्वागत व अभिनन्दन किया और उन्हे क्षेत्र में शान्ति बनी रहने की जानकारी भी दी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अयोध्या मामले में फैसला आने व मुस्लिम त्योहार नजदीक होने के कारण जिले में धारा 144 लगायी गयी है जिससे कि क्षेत्र में किसी प्रकार का माहौल खराब न हो और यदि कोई क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उससे सख्ती से निपटा जायेगा।

*अधिवक्ताओं ने जोर जोर शोर से लगाये दिल्ली पुसिल के खिलाफ नारे*

जहां एक ओर नवागन्तुक जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना पैदल मार्च करते हुए तहसील पहुंचकर वादकारियांे व आम जनता का हाल चाल लिया वहीं उन्हे देखते ही अधिवक्ताओं का विरोध और तेज हो गया उनकी उपस्थिति में ही अधिवक्ताओं ने नारे बाजी करते हुए दिल्ली पुलिस का पुरजोर विरोध दर्ज कराया।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली