राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां मांगरोल 8 नवम्बर शुक्रवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा आपत्तियों की सुनवाई के बाद अब मैदान में 143 प्रत्याशी रह गये हैं यहां के 35 वार्डो में से तीनवार्डों को छोड शेष वार्डों में 73 प्रत्याशी निर्दलीय के तौर पर मैदान में रह गये हैं भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों से आखरी समय तक भी टिकिट न मिलने से नाराज़ कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय चुनाव लडने का फैसला कर लिया है शुक्रवार तक नाम वापस लेने के बाद चुनाव में कितने उम्मीदवार रहेंगे इसकी तस्वीर साफ होगी पहले दिन गुरुवार को एक भी जने ने नाम वापस नहीं लिया है ऐसे में अभी 73निर्दलीय उम्मीदवार हैं भाजपा व कांग्रेस के 35वार्डो में 70प्रत्याक्षी टिकिट पर चुनाव लड रहे हैं चल रहा है मानमुनहार व समझाइश का दौर गुरुवार को दिन भर भाजपा व कांग्रेस के नेता मैदान में खडे बागियों को मनाने में जुटे रहे इधर जिन्हें पार्टी ने सिंबल दे दिया उन्होंने प्रचार शुरू कर दिया है वार्ड नं 32व33व34मे भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवार के बीच सीधा मुकाबला तय है इन तीनों वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी नहीं है इसके अलावा 10वार्डो में केवल एक ही निर्दलीय भाग्य आजमा रहे हैं शुक्रवार को इन वार्डों में से यदि निर्दलीयों ने नाम वापस लिया तो यहां भी सीधी टक्कर हो सकती है
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां मांगरोल
You must be logged in to post a comment.