उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली (लालगंज)-ब्यूरो लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऐहार मे कोरोनावायरस संक्रमण के बचाव के लिए चार नंबर मौजूदा वार्ड सदस्य काजल त्रिवेदी द्वारा ग्राम पंचायत ऐहार के 3-4-5 वार्डो मे दवा का छिडकाव कराया गया क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक घरों में पहुंचकर नाली वा घरों में दवा का छिड़काव किया गया जिससे बीमारियां उत्पन्न न हो सभी लोगों को सुझाव दिए जहां पूरी दुनिया महामारी से लड रही इससे लड़ने के लिए सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें तभी हम लोग इससे जीतेंगे जिसके चलते काजल त्रिवेदी ने अपने स्वयं के खर्च से डलमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऐहार के 3-4-5 वार्डो के अंतर्गत आने वाले सभी नालियों व घरों में दवा का छिडकाव किया गया जिससे किसी तरह की बीमारी ना फैले साथ ही लोगों के घर-घर जाकर लोगों से मिले और सभी को कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूक किया सभी लोग अपने घरों की साफ-सफाई और समय समय पर अपने हाथों को साबुन से धुलाई किया करें जिससे किसी तरह की बीमारी उत्पन्न ना हो मोहल्ले के सभी लोग आपस में दूरियां बना कर रखें और मास्क लगाकर ही निकले संक्रमण न फैले जिसको लेकर नालियों घरों पर हर जगह मशीन द्वारा दवा का छिड़काव किया गया इस दौरान काजल त्रिवेदी द्वारा लोगों से अपील की गई कि लोग अपने घरों में रहें बेवजह घर से बाहर न निकले क्योंकि यह छुआछूत की बीमारी है एक दूसरे के संपर्क में आने से ही यह वायरस एक दूसरे में फैलता है। जिसका इलाज भी नहीं है इसका इलाज सिर्फ यही है कि घर में ही रहे साथ ही उन्होंने ग्राम सभा के रहने वाले लोगों से कहा कि यदि कोई व्यक्ति बाहर शहर से आता है तो उसकी सूचना तत्काल हमको दें या स्वास्थ्य विभाग डलमऊ को दें इस बात का विशेष ध्यान दें। वार्ड सदस्य की अगुवाई में दवा छिड़काव टीम रजनीश पटवा छोटू त्रिवेदी विकास गुप्ता सोनू शर्मा रविंद्र द्विवेदी शोभित द्विवेदी मोनू दादा शिवम सुनील मोहित राजेश आदि। वार्ड के किसी भी सदस्य को किसी तरह की कोई दिक्कत हो तो हमें याद करें सभी की हर संभव मदद की जाएगी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.