नेहरू युवा केन्द्र मुंगरा बादशाहपुर अध्यक्ष दिनेश मिश्रा द्वारा ग्रामीणों में वितरण किया गया भोजन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर।लाक डाउन से पूरे प्रदेश में रोज कमा कर खाने वाले की स्थिति इस समय दयनीय ‌हों गया है उन सबको इस समय खानें के लाले पड़ गया है इसको देखते हुए ‌अध्यक्ष श्री दिनेश मिश्रा जी के सहयोग से गरीब मजदूरों को खाने का राशन और मास्क वितरण करने का अवसर मिला जब बृद्ध बुजुर्ग जी ने हमे यह बताया की वह कल सुबह से ही भोजन नही किये तो हमे अत्यंत तकलीफ हुआ परन्तु आप सभी के साथ होने स लोगो को ये लोगों को आश्वासन दिलाने में हम सब कामयाब रहे अथवा आज हमें अत्यंत खुशी हो रही है कि हम सब एक साथ मिल कर आज पचासो गरीब निसहाय परिवारों के चेहरे पर खुशी ला सके।इस मौके पर माननीय उपाध्यक्ष जी और विषेश तिवारी, सतीश तिवारी ,रिषभ मिश्रा आदि सदस्य गण उपस्थित थे

ब्यूरो रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला