उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर ।जनपद में खाद्यान्न सामग्री और सब्जी फल आदि की कोई कमी नहीं है।सब्जियों आदि के दाम में पिछले 10- 12 दिनों में गिरावट भी आई है। खाद्यान्न और सब्जी व फल के विक्रेताओं के साथ बैठक करके इसकी समीक्षा की जा रही है।जनपद में खाद्यान्न सब्जी दवा आदि की कोई दिक्कत ना हो लोगों को सुगमता से मिल जाए इसको देखते हुए सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक पूरे जनपद में दुकानें खुलेगी, दवा की दुकाने 24 घंटे खुलेंगी।अपने मोहल्ले की ही दुकानों में या ठेले पर सब्जी और खाद्यान्न खरीदें दूसरे मोहल्लों में और दूर की बाजारों में बिल्कुल ना जाए।खाद्य सामग्री और सब्जियों के मूल्य निर्धारित करके उनकी रेट लिस्ट जारी कर दी गई है । निर्धारित मूल्य से अधिक कोई बिक्री करता हुआ पाया जाए तो उसका वीडियो बनाकर भेजिए। जिससे उसके विरुद्ध ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा सके। दुकान पर सामान लेते समय एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी पर खड़े हो। दूसरे को स्पर्श ना करें।अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले। मास्क का प्रयोग करें। लाकडाउन के नियमों का पालन करें।व्यापारी भाइयों से भी अपील है कि यह समय संकट का है इसमें एकजुट होकर के रहना है । इस संकट की घड़ी में मुनाफाखोरी जो भी करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी उसे समाज का दुश्मन मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.