डीएम व एसपी ने भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल द्वारा भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया गया। आश्रालयों में भ्रमण कर वहां पर रुके लोगों से खाने पीने की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी, उन्हें किसी प्रकार की असुविधा तो नहीं है इसके सम्बन्ध में पूंछा गया एवं उन्हे दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की गयी, सभी को लंच पैकेट वितरित किये गये ।आश्रालयों में ठहरे हुये लोगों ने शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में संतुष्टि व्यक्त करते हुये जिला प्रशासन की प्रसंशा की गयी। कर्वी शहर के पुरानी बाजार, गल्ला मण्डी कसहाई रोड, चकरेही चौराहा में भ्रमण कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गयी।
मानिकपुर में भ्रमण कर आश्रालयों का निरीक्षण किया गया, जहां पर रुके हुये लोगों से उनको दी जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में पूंछा गया तो सभी ने अपनी संतुष्टी व्यक्त करते हुये जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। वहां पर उपस्थित सभी लोगों से अपली की गयी कि प्रत्येक घण्टे में अपने हाथों को धुलते रहें ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी मानिकपुर आर.बी सिंह, प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर के.के. मिश्रा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट