लगातार गरीब असहाय मजदूर वनवासियों को खाद्य सामग्री बांटी जा रही है राजन त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

विधानसभा मड़ियाहूं के अंतर्गत रामपुर ब्लाक के कोटिगाव ग्राम सभा में जानकारी मिली कि दिहाड़ी वनवासियों को खाद्य सामग्री की जरूरत है जो कई दिन से भूखे हैं सूचना मिलते ही तुरंत प्रभात शर्मा मोनू, कान्हा पंडित, अमित तिवारी, शुभम दुबे करियाव ,शिवम दुबे, बाबा पांडे, शिवम दुबे माया, अश्वनी मिश्रा वीरू, अमित यादव के साथ मौके पर स्वत पहुंचकर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया और यह खाद्य सामग्री जरूरत पड़ने पर लगातार 14 अप्रैल तक बांटी जाएगी ।।

अगर कोई भी गरीब असहाय मजदूर बनवासी जिनके पास खाने के लिए राशन नहीं है तो आप हम से अवगत कराएं उनके खाने का प्रबंध किया जाएगा मैं रहूं या ना रहूं मेरा हिंदुस्तान रहना चाहिए मेरा जौनपुर मेरा मड़ियाहूं रहना चाहिए ।।

सेवा ही मुख्य उद्देश्य है नर सेवा नारायण सेवा होता है जब तक शरीर में रक्त का एक भी बूंद शेष है तब तक हर पल हर क्षण आप सभी जनता जनार्दन के सेवा में तत्पर रहूंगा इस विकट परिस्थिति में मैं देश के साथ खड़ा हूं जरूरतमंदों का हर संभव मदद किया जाएगा कोई भी गरीब असहाय मजदूर बनवासी बिना खाए भूखे पेट मेरे रहते नहीं सोने पाएंगे ।।

नोट_ अगर कोई गरीब असहाय मजदूर बनवासी जिनके पास खाने के लिए राशन नहीं है आप हमें अवगत कराएं उनके खाने का प्रबंध कराया जाएगा ।।

ब्यूरो रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला