बैसवारा ग्रामोत्थान समिति द्वारा फल खाद्य सामग्री व राशन का वितरण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर – कोरोना महामारी देश में पहले से ही बेहाल गरीब, बेसहारा जनता के लिए किसी त्रासदी से कम नहीं है. इस महामारी में लॉक डाउन के चलते गरीब जनता के चूल्हे तक नहीं जल पा रहे हैं गरीब असहाय लोग अपने आस पास लोगों से उम्मीद की आस लिए टकटकी लगाये बैठे हैं. ऐसे समय में बैसवारा ग्रामोत्थान समिति के कानपुर मंडल प्रभारी अनूप बाजपेई ने एक मुहिम चला दी है, उनके अनुसार वह पिछले एक सप्ताह से खुद तो फल, खाद्य सामग्री, व राशन का वितरण कर ही रहे हैं साथ ही अपने आप पास सम्भ्रान्त लोगों से भी आगे आकर गरीबों के लिए सहयोग व स्वयं करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उनके इस कार्य से प्रेरित होकर समाज के कई सम्भ्रान्त लोग आगे आ रहे हैं.
बृहस्पतिवार को भी अनूप जी ने शुक्लागंज के रेलवे क्रासिंग कच्ची बस्ती व आज़ादनगर एरिया में पूड़ी सब्ज़ी व राशन आदि का वितरण किया. इस कार्य में अमित पाण्डेय, अभिलाश शुक्ला, बरखा श्रीवास्तव आदि का विशेष सहयोग रहा.

रिपोर्ट सिद्धार्थ त्रिवेदी