लॉक डाउन में मजबूर हितग्राहियों को वितरण किया जा रहा शासकीय उचित मूल्य दुकान में सड़ा गेहूं चावल

*उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) खबर है चित्रकूट जिला के कर्वी ब्लाक के मुकुंदपुर ग्राम पंचायत से जहां देश नोबेल कोरोना संक्रमण बीमारी से जूझ रहा है और लॉक डाउन होने के बाद सरकार के द्वारा गरीब तबके के लोग व जरूरतमंद लोगों को जहां एक और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । वहीं राशन कार्ड हितग्राहियों को मुकुंदपुर के कोटेदार के द्वारा सड़ा अनाज वितरण करने का मामला प्रकाश में आया है । आप इन तस्वीरों पर देख सकते हैं कि जो चावल हितग्राहियों को शासकीय राशन उचित मूल्य की दुकान से वितरण किया जा रहा है उसे इंसान तो दूर की बात है जानवर भी खाने से बीमार पड़ सकता है ।परंतु विवश होकर गरीब लोग इस सड़े चावलों को खाने के लिए मजबूर हैं । और अपना खाद्यान्न सामग्री उठा रहे हैं। वही सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है । कि आखिर क्या उन जिम्मेदारों को इन मजबूर लोगों की आवाज सुनाई नहीं दे रही । या इन गरीब स्तर के लोगों की मजबूरियां समझ में नहीं आ रही । जिन अधिकारियों ने ऐसे खाद्यान्न को हितग्राहियों के वितरण करने के लिए भेजा है। अब देखना यह है कि जिले में कौन-कौन से शासकीय उचित राशन मूल्य की दुकान में हितग्राहियों को इसी तरह का सड़ा अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है । या फिर ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर कोई कठोर कार्रवाई होगी जिन को इस महामारी में भी गरीब स्तर के लोगों की चिंता नहीं सता रही है*।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट