*पांच जजों के ऐतिहासिक फैसले का सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर के आचार्य दीदियों ने स्वागत किया*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद 9 नवंबर भारत के सर्वोच्च न्यायलय में विगत वर्षों से चल रहे अयोध्या मामले में आज न्यायलय द्वारा भगवान राम के मन्दिर की भूमि को वापस रामलला भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाने के न्यायलय द्वारा पाँच जजो की अध्यक्षता में दिये गए ऐतिहासिक फैसले का सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के आचार्य दीदियों ने स्वागत किया

अयोध्या में अब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर की बनने की खुशी में आज विद्यालय में आज विद्यालय के आचार्य दीदी ने विद्यालय में आज दीपकौत्सव मनाया एवं भगवान श्रीराम दरबार सजाकर 101 दीपक जलाकर आरती एवं श्रीराम स्तुति करके सभी को प्रसाद वितरण किया गया प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा ने सहित सभी आचार्य दीदी ने खुशी मनाकर एक दूसरे को बधाई प्रेषित कर मुँह मीठा किया

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद