गेगासो माता संकटा धाम तट पर भब्य पुजन व सवा लाख दीप दान का होगा आयोजन।।।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के गेगासो तक पर चल रहे माता संकटा धाम में महा पूजन के दौरान आज दिनांक 8/11/2019 को सत्तब्रज्ञ महा पूजन का आयोजन किया गया इसके जरिए लोगों को प्रर्यावरण को बचाने का संदेश दिया जाएगा लोगो को पेड़ लगाने के प्रति जाग्रत किया गया इसके साथ ही मां गंगा को स्वच्छ रखने के लिए संकल्प के साथ साथ अयोध्या में राम मंदिर बने आपसी भाईचारा कायम रहे इस संदेश को लेकर मां गंगा में सवा लाख दीपदान का कार्यक्रम आज एकादशी पर शाम 4 बजे से रखा गया है कार्यक्रम में कई अधिकारी भी सामिल रहें । दीपदान में सहायोग के लिए आप सब भी सामग्री ला सकते हैं आज एकादशी तिथि पर मां गंगा में दीपदान का विशेष महत्व है

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली