थाना चिल्हिया, निषेधाज्ञा/लाक डाऊन का उलंघन कर फर्राटा भरने वाले कुल 02 वाहन सीज।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)  सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल के आदेश के क्रम में “कोरोना वायरस जिसके संक्रमण से बचाव/नियन्त्रण के दृष्टिगत उ0प्र0 शासन द्वारा दिनांक 25.03.2020 से 21 दिवस तक सम्पूर्ण प्रदेश में लाकडाउन जारी करने का निर्णय लिया गया है” के सम्बन्ध में मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सुनील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 07.04.2020 को सभाशंकर यादव थानाध्यक्ष चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में चिल्हिया पुलिस द्वारा निषेधाज्ञा/लाकडाऊन का उल्लंघन कर फर्राटा भरने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 02 वाहनों को सीज किया गया । सीज वाहनों को विवरण निम्नवत है –
1. मो0सा0– UP55 S 5405
2.मो0सा0- UP55 E 9812

रिपोर्ट–अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर