*सुशीला देवी विद्यालय के समस्त आचार्य दीदियों का देश सेवा कोरोना महामारी संकट से बचाने में अभूतपूर्व एवं प्रसंशनीय योगदान–पन्नालाल रैगर तहसीलदार छीपाबड़ौद*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय छीपाबडौद के द्वारा विश्व मे फेल रही कोरोना महामारी के संकट में गरीबो एवं दिहाड़ी मजदूरों तथा अभावग्रस्त लोगो दीन दुःखियों की सहायता के लिये आज भोजन सामग्री किट बांटे गये प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि विश्व बन्धुत्त्व की भावना को लेकर चलने वाले विद्या भारती संघटन चितौड प्रान्त एवं जिले के पदाधिकारियों के आव्हान पर विश्व मे चल रही महामारी कोरोना वायरस संकट लोगो की सेवा करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी ने स्वेच्छिक रूप से नर सेवा नारायण सेवा के भाव से सभी ने मिलकर सहयोग करने के लिये राशि एकत्रित कि गयी जो की स्थानीय विद्यालय प्रबंध समिति के सहयोग से 50 भोजन सामग्री किट बनाकर आज गाड़िया लुहार , गरीब दिहाड़ी मजदूर एवं बाहर से आकर बस रहे लोग और कस्बे में रह रहे ऐसे असहाय निर्धन परिवार के लोगो पूर्व में चयन करके आज छीपाबडौद तहसीलदार पन्नालाल रेगर एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दामोदर सोनी समिति सदस्य एवं समाज सेवी दीन दयाल गोयल, प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा,समस्त पत्रकार बन्धु, और त्रिलोकचंद खिंची के सहयोग से ऐसे परिवारों की सेवा के तौर पर भोजन सामग्री किट सहायता स्वरूप भेंट कर सेवा कर देश मे विद्या भारती विद्यालय ने एक अपनी अलग ही पहचान बनाई है और जब जब भी समाज मे कोई संकट आता है तब तब विद्या भारती के कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से ऐसे समय पर सेवा में हमेशा प्रथम पायदान पर किसी भी संकट में अपने आपके जीवन का ध्यान रखे बिना समाज सेवा में अग्रणी रहते है और तन से मन से और आवश्यकता पड़ने पर धन से सहयोग प्रदान किया जाता है आज इसी क्रम में विद्यालय से आचार्य कुलदीप चौरसिया, शिवराज गोचर, सतीश पारीक, मेघराज नागर, हेमन्त नागर, संजय प्रजापति, राजेश कुमार लोधा योगिता ऐरवाल,रानू मालव, मीना मित्तल,उर्मिला मीना मुस्कान चौरसिया, अंतिमा मीणा,विजय चौरसिया, रामदयाल गुर्जर,शोभा भट्ट, सन्ध्या नामदेव प्रहलाद मेघवाल,मनीषा मेघवाल, रिंकु मीणा, सुमन राठौर,योगेंद कुशवाह, अनिता चन्देल, राधा प्रजापति निधि वैष्णव, शिल्पा पंकज तेजमल भील, आदि आचार्य दीदियों के ने देश सेवा का अवसर प्राप्त कर अपने स्वेच्छित रूप से सहायता राशि प्रदान की गयी और अपने आप को ऐसी राशि देकर गौरवान्वित महसूस कर रहे है
तथा आज ऐसे लोगो की सहायता की गई ताकि ये परिवार भी अपने आप को असहाय नही समझे और वे भी इस महामारी के संकट में अपने परिवार को सुरक्षित रख रखें ओर बताया कि विद्या भारती बारां की योजना अनुसार विद्या भारती बारां जिले के यदि सरकार को आवश्यकता पड़े तो सभी विद्यालयों में आईसोलेशन हेतु इन विद्यालयों का उपयोग किया जाता है तो उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद