राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में इंसानियत संस्था के सदस्यों के द्वारा लोकडाउन के सत्रहवें दिन संस्था के सदस्यों ने सभी जरुरतमंदों को कश्मीरी वेज पुलाव के पैकेट बांटे गए इंसानियत संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान एवं अनीस खान ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि *जरूरतमंद को भूखा नही रखेंगे हम,मिलकर सेवा करेंगे हम सब* इसी उद्देश्य के साथ Humanity संस्था ने लॉकडाउन के 16 वें दिन भी जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा।संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अज़हर ने बताया कि हमारी संस्था लगातार आज 16वें दिन भी जरूरतमंद लोगों को खाना में मटर पनीर और पुड़ी के पेकिट बांटे गये और जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक जारी रखने की बात कही।
कोषाध्यक्ष अरशूल अर्ज़ान खान ने बताया कि संस्था को बहुत से लोगो का आर्थिक सहयोग मिल रहा है।जब संस्था के सदस्य खाना बांटने गए तो पैदल राहगीर मिले जो कि भूखे थे और उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे थे जिनको संस्था के सदस्यों ने खाने के पैकेट उपलब्ध कराया।संस्था को हाफीज आसिफ मुकेश भाई(मांडे वाले) और पूनम प्रजापति का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। संस्था के अध्यक्ष मोहम्मदअजहर, उपाध्यक्ष शाहरुख खान व ईरशाद हुसैन, कोषाध्यक्ष अरशूल खान व कैफ खान, मीडिया प्रभारी अनीस खान, सचिव आरिफ अली व मोहम्मद अकील, नोशीन अली, शाहिद खान, मजीद खान, वसीम खान,फारुख खान, अज़हर अली, दानिश अहमद, शकील खान, रियाज खान, इमरान खान, सोनू बस, इमरान टीवी,रियाज भय्यू, नूर ए इलाही, आदिल खान शाहरुख मंसूरी आदि।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.