जनधन खाते से पैसा निकालने के लिए शम्भुगंज बैंक पर लगी महिलाओं की भारी भीड़

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

बक्शा,जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के शम्भुगंज बाजार में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा पर मंगलवार को सुबह 10 बजे से जनधन,विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन व किसान पेंशन के लिए क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं तथा पुरुषों के साथ साथ नरेगा मजदूरों का भारी भीड़ लगी रही। भीड़ को देखते हुए। थानाध्यक्ष बक्शा ने सिपाहियों और होमगार्ड को लगाकर एकत्रित भीड़ को एक मीटर की दूरी बनाकर लंबी लाइन लगवाया।शाखा प्रबंधक ने बताया कि अंदर प्रवेश करते समय बैंक के कर्मचारीयों द्वारा सभी ग्राहकों का सैनिटाइजर द्वारा हाथ धुलवाकर ही बैंक के अंदर बारी बारी से एक एक लोगों को जाने की अनुमति दिया जाता रहा है और बाहर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

रिपोर्ट पंकज विश्वकर्मा