जौनपुर में एक और कोरोना पाज़िटिव पाएं जाने से छेत्र में हड़कंप

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर। जिला अस्पताल भर्ती एक और युवक कोरोना पाजिटिव पाये जाने से जिले में सनसनी फैल गयी है। यह शख्स सहारनपुर देव बंद से आया था।
बदलापुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के निवासी गुफरान पुत्र अरशद देवबंद सहारपुर से आया हुआ था चार दिन पूर्व से जिला अस्पताल में आइसुलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उसका सेम्पल लेकर बीएचयू भेजा गया था। आज उसकी रिपोर्ट आयी है जिसमें वह कोरोना वायरस से पाजिटिव पाया गया है। इससे पूर्व तीन लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये थे जिसमें एक का इलाज होने पर पूरी तरह स्वस्थ्य हो गया उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। अब मौजूदा समय में तीन लोग कोरोना पाजिटिव है सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा की समय रहते ही पता चल गया है जिससे और लोगों को संक्रमित होने की संभावना कम है डाक्टरों की टीम इनके गांव में भेज दिया गया है और इनके परिवार वालों का भी जांच होगा और उन्हें कोराटाइन रखा जाएगा और पुरे गांव को सेनेटाइज कराया जाएगा और इनसे मिलने वाले लोगों की पुंछताछ‌ जारी है उन्होंने कहा सभी लोग लाक डाउन का पालन करें बिना आवश्यकता बाहर न जाएं बाहर से आने के बाद साबुन से हाथ पैर धुलकर ही अन्दर जाएं और एक मीटर दुरी बनाकर रहें

 

ब्यूरो रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला