जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्रयस्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन के दृष्टिगत रखते हुए थाना पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमण कर लॉक-डाउन की स्थिति का जायजा लिया तथा डियूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । जिलाधिकारी एवं
पुलिस अधीक्षक द्वारा शिवरामपुर में सी0पी0सी0 सिंह विद्यालय, बरगढ़ में पॉलीटेक्निक कॉलेज व प्रयागराज-चित्रकूट बॉर्डर मुरका ग्राम में बने आश्रयस्थलों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान ठहरे हुए लोगों से भोजन की व्यवस्था में सुबह का नाश्ता तथा मिलने वाले खाना की गुणवत्ता तथा बच्चों के मिलने वाले दूध के बारे में जानकारी ली गयी ।आश्रयस्थलों में ठहरे हुए लोगों से सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए अपने आस-पास साफ-सफाई रखने हेतु अपील की गयी ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट