पुलिस ने खोए हुए तीन वर्षीय बालक को सकुशल परिजनों के किया सुपुर्द

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में वरि0उ0नि0 अरविन्द मिश्रा थाना राजापुर तथा उनकी टीम द्वारा बालक प्रांशु उम्र 03 वर्ष पुत्र दिनेश रैदास निवासी पुरानी बस्ती कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
कल दिनाँक-07.04.2020 को सायंकाल समय 07 बजे वरि0उ0नि0 अरविन्द कुमार मिश्रा थाना राजापुर कस्बा में भ्रमणशील थे कि रामलीलाल मैदान के पास एक बालक रोते हुए मिला । जिसको पुलिस टीम द्वारा अपने पास लेकर नाम पूछा तो उसने अपना नाम प्रांशु बताया । वरि0उ0नि0 द्वारा कस्बा में गाड़ी से एनाउंस कराया गया जिससे बालक के माता-पिता के बारे में जानकारी प्राप्त हुई । बालक की माता जी द्वारा बताया गया कि बालक प्रांशु उम्र 03 वर्ष खेलते हुए अपने घर से खो गया था, परिजनों द्वारा तलाश की जा रही थी । पुलिस टीम द्वारा बालक को सकुशल माता जी के सुपुर्द किया गया ।
*सुपुर्दगी करने वाली टीमः-*
1. वरि0उ0नि0 अरविन्द कुमार मिश्रा थाना राजापुर
2. आरक्षी अजीत कुमार
3. आरक्षी विनोद
4. महिला आरक्षी मोनिका

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट