*छीपाबड़ौद में लोकडाउन का हो रहा उल्लंघन*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में ग्रामीणों एवं कस्बे वासियों के द्वारा लोकडाउन का जबरदस्त तरीके से उल्लंघन किया जा रहा है।लोग सुबह से दोपहर 12 बजे तक सड़कों पर पुलिस को चकमा देकर ऐसे घुमते है जैसे कोरोना वायरस जैसी भयंकर वैश्विक महामारी सुबह से सो रही है और 12 बजे बाद सो कर उटेगी जबकि पुलिस ओर प्रशासन लोगों की सेवा में दिनभर सड़कों पर लोकडाउन की पालना करने को लेकर समझाइश भी करते हैं।ओर जगह जगह पर नाकाबंदी कर लोकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान भी शुरू कर दिया गया है उसके बाद भी लोग नहीं समझ रहे हैं। जैसे ही पुलिस की गाड़ी या पुलिस जवानों को आता देख लोग इधर-उधर पुलिस को देखकर दुबक जाते हैं और जैसे ही पुलिस या गाड़ी निकलते ही सड़कों पर आवारा सांडों की तरह घूमनें लग जाते हैं। जबकि पुलिस ओर प्रशासन के अधिकारी ओर कर्मचारी पुलिस जाप्ता छीपाबड़ौद तहसील कार्यालय के सामने से लेकर ढौलम चौराहा बस स्टैंड पुलिस थाना सुभाष पार्क हाट बाजार मेन मार्केट हनुमान चौराहा इकलेरा नाका आखाखैड़ी रौड़ समेत कस्बे के प्रमुख मार्गों पर निगरानी रखें हुए नजर आते हैं। वहीं दूसरी ओर छीपाबड़ौद कस्बा क्षेत्र में ढौलम चौराहा से लेकर बस स्टैंड ओर दोनों सब्जीमंडी हनुमान चौराहा एवं अन्य जगहों पर बैठकर बेच रहे सब्जी विक्रेताओं के द्वारा सबसे ज्यादा लोकडाउन का उल्लंघन करवाया जा रहा है। सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक कोई सोशल डिस्टेंस नजर नहीं आता है। जैसे की छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के लोगों में कोरोना वायरस जैसी भयंकर वैश्विक महामारी बिमारी का कोई भय नहीं है। उधर यही हालात छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं पुलिस थाना मुख्यालय सारथल के मेन मार्केट में भी दैखने को मिला।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद