उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली – ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में बीते शक्रवार को भोर में ही कात्यायनी पेट्रोल पम्प के पास पांच युवक मिलकर ट्रक से डीजल चोरी कर रहे थे तभी किसी ने डायल 112 को वाहनों से डीजल चोरी होने की सूचना दी । सूचना पाकर डायल नम्बर 112 पुलिस 1739 ने मौके पर पहुंची पुलिस को देख चोर भागने लगे । परन्तु पुलिस चोरी करते हुए एक युवक को दौड़ाकर धर दबोचा । पकड़ा गया चोर अपना नाम महेश कुमार सरोज पुत्र रामकुमार सरोज निवासी गलगली थाना बाघराय बताया है और उसने बताया की उसके साथ तीन अन्य सदस्य और भी थे जो पुलिस को देख चकमा देकर भाग निकले और अपनी बोलेरो यूपी 72 ए वाई 7544 को मौके पर ही छोड़ दिया । जिसमें डीजल चोरी के समस्त औजार पाए गए डायल 112 पुलिस चोर को पकड़ कर थाने लेकर आई जहां पूंछ तांछ किया गया । वहीं पुलिस का दावा है की डीजल चोरो के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है । दरसअल शुक्रवार को पुलिस गस्त पर थी । कोतवाली क्षेत्र के सबीसपुर बॉर्डर के पास से डीजल चोरी करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अतुल कुमार यादव पुत्र पुन्नी लाल यादव नि0 गलगली थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ तथा दूसरे की महेश कुमार सरोज पुत्र रामकिशोर सरोज निवासी उपरोक्त के रूप में हुई । वहीं दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे । पुलिस का दावा है की पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक बोलेरो गाड़ी जिसका नम्बर यूपी 72 ए वाई 7544 में है और उसमे से 08 प्लास्टिक की पिपियो में 280 लीटर डीजल व 02 खाली प्लास्टिक की पिपिया एवं 01 हथौड़ा , 01 पेचकस , 01 प्लास , 01 सुम्मी , 01 मोबाइल फोन लावा कम्पनी , 02 प्लास्टिक की पाइप , 01 तमंचा 12 बोर व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर के बरामद हुए हैं । पुलिस के मुताबिक इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं । सूत्रों के मुताबिक यह कुल 4 लोग थे जिसमें दो पकड़े गए हैं और राधेश्याम धूरिया पुत्र छेदीलाल धूरिया व बृजेश धूरिया पुत्र राधेश्याम धूरिया प्रतापगढ़ जो भागने में सफल रहे । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक निखिलेश कुमार , उप निरीक्षक देवानंद तिवारी , उपनिरीक्षक आनंद कुमार , हेड कांस्टेबल अभिनव शंकर शुक्ला , हेड कांस्टेबल दलजीत यादव , कांस्टेबल अतुल कुमार रहे ।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.