*महालक्ष्मी ज्वेलर्स डकैती कांड का पर्दाफाश ना होने पर चिंता जताई–सूर्य प्रकाश जायसवाल*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रकाश जायसवाल ने जौनपुर में हो रही आपराधिक घटनाओं और अपराधियों के साथ कतिपय पुलिस कर्मियों के संपर्क होने से संबंधित मीडिया रिपोर्टों पर गहरी चिंता जताई है। इस सन्दर्भ में पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों से जनहित एवं व्यापारी समुदाय में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए प्रभावकारी कदम उठाने की अपेक्षा की गई है।
व्यापारी नेता श्री जायसवाल ने कहा है कि आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने में पुलिस की असफलता से जिले का व्यापारी समुदाय हर समय आशंका के माहौल में जीने के लिए अभिशप्त हो रहा है। ऊपर से मीडिया रिपोर्टों में कुछ पुलिस कर्मियों के संदेह के दायरे में आने से हालात और भी खराब हो रहे हैं । ऐसी स्थिति में शासन – प्रशासन का दायित्व है कि सरकार के ‘भयमुक्त समाज’ संबंधी संकल्प को मूर्तरूप देने के लिए कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करे। जिले में हाल की दु:साहसिक घटनाओं से न केवल व्यापारी बल्कि आम जनता में बेहद असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है।
श्री जायसवाल ने महालक्ष्मी ज्वेलर्स डकैती कांड का अतिशीघ्र पर्दाफाश करने के साथ ही पुलिस चौकसी व्यवस्था के पुनर्गठन की जरूरत पर बल दिया है। इस वारदात के बाद व्यापार मंडल द्वारा प्रशासन को ज्ञापन देकर अपनी चिंता से अवगत कराने, सर्राफा व्यापारियों के सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने के बीच पुलिस के आला अफसरों के सक्रिय होने और पुलिस के भरपूर प्रयासों के बावजूद सफलता हासिल न होना जाहिर कर रहा है कि पुलिस सिस्टम में कुछ न कुछ झोल ज़रूर है।
उन्होंने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि अपराधियों से संबंध रखने वाले लोगों, जेल में निरुद्ध कुख्यात अपराधियों के अन्दर से लेकर बाहर तक चर्चा में आने वाले नेटवर्क और पुलिस रिकार्ड से बाहर के युवा अपराधियों की गतिविधियों की गहन समीक्षा करके निरोधात्मक उपाय करे। व्यापारी नेता ने अधिकांश वारदातों में नये एवं युवा अपराधियों के शामिल होने के मामले को सबसे अधिक चिंताजनक करार देते हुए कहा है कि साधारण परिवारों के उन युवकों की गतिविधियों की पुलिस समीक्षा आवश्यक हो गई है जो बिना किसी आमदनी के महंगी बाईकों पर हर समय आवारागर्दी करते हैं और महंगी जीवन शैली का प्रदर्शन करते हैं।

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर