उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सब्जी की गाड़ियों को डोर स्टेप डिलीवरी हेतु कोतवाली से रवाना किया। लोगों को राशन, सब्जी, फल उपलब्ध होने में कोई समस्या न हो इसके लिए गाड़ियों तथा ठेलों के माध्यम से लोगों के घर पर फल एवं सब्जियां पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि कोई घर से बाहर न निकले, घर के अंदर ही रहे, अनावश्यक रूप से इधर-उधर न घूमे। सभी आवश्यक वस्तुएं उनके दरवाजे तक पहुंचाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि राशन तथा सब्जियों की गाड़ियों एवं ठेलों पर भीड़ न लगाएं, एक-एक करके लोग अपनी जरूरत का सामान ले।
ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.