समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर हुआ सम्पन्न

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुआ जिसमें निर्वतमान जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा जिस तरह समाजवादी साथियों ने स्नातक व शिक्षक चुनाव के लिए तैयारी की और जनपद मे अछि सख्या मे दोनों चुनाव के वोटर को बनवाया सभी साथियों को बधाई अभी भी सम्भावना बन रही है कि चुनाव आयोग कुछ समय अभी आपत्ति व बचे वोटर भी बढाया जा सके इसलिए आपलोग बचे हुए फार्म को इकठ्ठा कर के अपनी तैयारी जारी रखें निदेश मिलने पर हमारे सारे फार्म जमा कर अपने मतदाता बना सके उन्होंने कहा कि हमारे जौनपुर जिले से ही इन दोनो चुनाव को जिता जा सकता है बस हमलोग जितने भी मतदाता बनाए है चुनाव के दिन अपने एक एक मतदान का वोट डलवा दे तभी चुनाव आसानी से जिता जा सकता है हमे पूरा अपने समाजवादी साथियों पर पूरा विश्वास है जिस प्रकार वे उन्होंने वोट बढाने मे अपना योगदान दिया उसी प्रकार वोट भी अपने अपने ब्लॉक पर डलवाने का काम करेंगे ये चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है यहां स्नातक नौजवान बेरोजगार घुम रहे है वहीं शिक्षक इस सरकार से बहुत अधिक पिडित है सारे लोगों ने मन बना लिया है की भाजपा सरकार को उखाड़ फेकना है ये दोनों चुनाव जित के हम सरकार को ये एहसास दिलादेना चाहते है कि समाज के पढे लिखे नौजवान समाज को शिक्षित करने वाले शिक्षकों ने भाजपा सरकार नकार दिया है और आने वाला समय समाजवादी सरकार बनाने का मन बना लिया है बैठक मुख्य रूप से सोचनराम विश्वक्रमा निर्वतमान जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी आलोक यादव पूनम मौर्या रामजश यादव सुरेश यादव रामधारी पाल डॉ लक्ष्मी कान्त यादव सघर्ष यादव पंकज यादव रिजवान हैदर मुस्लिम हीरा प्रितम यादव राजू यादव आदि सन्चालन निर्वतमान जिलामहासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर