*सरस्वती बाल उद्यान का भव्य शुभारंभ किया क्षैत्रिय विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,,,,विधा भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विधा मन्दिर ढोलम रोड छीपाबड़ौद मे सरस्वती बाल उधान का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रताप सिंह सिंघवी विधायक, अध्यक्षता राजेन्द्र जी वरिष्ठ प्रचारक क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य ,विशिष्ट अतिथि इन्दनारायण नागर सरपंच ढोलम, मुख्यवक्ता शिवप्रसाद जी क्षेत्रीय संगठन मन्त्री विधा भारती राजस्थान के द्वारा किया गया । प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यवक्ता शिवप्रसाद जी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि नवीन तकनीक से युक्त इस उधान मे छीपाबड़ौद के आस पास के भैया बहिन सर्वश्रेष्ठ शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे, खेल खेल मे अग्रेजी, गणित, हिन्दी, मनोवैज्ञानिक, तार्किक शक्ति का शिक्षण मनोरंजन पूर्ण ग्रहण कर सकेंगे । दुनिया अग्रेजी के पीछे दौड रही जहाँ पर रटन्त विधा होती है। यहाँ पर अग्रेजी माध्यम के स्कूलों से अच्छी शिक्षा अग्रेजी कि दी जावेगी।जो आस पास के लोगों के लिए बडा ही आकर्षण का केंद्र रहेगा।क्योंकि इस उधान मे अग्रेजी कि शिक्षा के हर प्रकार के उपकरण लगे हुए हैं जो बारां जिले में कही भी नहीं होगें। जो प्रयत्न यहां की समिति ने और विशेष रूप से नरेन्द्र जी मित्तल, हमारे प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने वह बहुत ही बडी उपलब्धि है।क्योंकि व्यक्ति मे इच्छा शक्ति होनी चाहिए, वह हर सम्भव काम को बहुत ही आसानी से कर सकता है। यह विथालय छीपाबड़ौद का माडल रूप तो बन ही चुकाने हैं।धीरे धीरे राजस्थान का शिरमोर बनेगा यह मुझे नजर आ रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सिंघवी ने कहा कि हमारे धर्म व देश पर हमेशा संस्कारों का महत्व रहा है वह संस्कार आदर्श विधा मन्दिर देने का पुरजोर प्रयास कर रहा है ,जब भी मै इस विथालय के बालकों को देखता हूँ तो बहुत ही सकुन मिलता है हर जगह अपनी विशेषता कि छाप छोडते है प्रतिवर्ष शानदार परीक्षा परिणाम से छीपाबड़ौद का नाम रोशन करते हैं ।अन्त मैं विधायक महोदय द्वारा विथालय निर्माण के लिए पांच लाख की घोषणा की गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेन्द्र जी ने कहा कि जब मैं विथालय मे प्रवेश कर रहा था तो आने जाने वाले बालकों ने मेरे व मेरे साथ आने वालों के चरण स्पर्श किए, इससे आभास होता है कि यहां के बालक कितने संस्कारवान है,यहां पर जो आधुनिकता से ओतप्रोत शिक्षा एवं सर्वसुविधायुक्त कक्षा कक्ष देखकर ऐसा लगता है कि छोटी सी जगह पर इतने संसाधन उपलब्ध कराना हम सब के लिए गर्व का विषय है तथा छीपाबड़ौद के लोगों को इसका उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय विज्ञान मेले में चयनित भैया सूरजप्रकाश जागिंड, विजय नागर, अकुंश राठौर, निशा सुमन, हेमंत मालव का सम्मान किया गया अतिथि परिचय एवं स्वागत समिति के सचिव शिवलाल योगी ने कराया आभार अध्यक्ष दामोदर सोनी ने किया।

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान