*नगर आयुक्त ने नगर में हो रहे साफ सफाई, सेनेटाईजेंशन आदि का औचक निरीक्षण*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहाँपुर सफाई जोन 1 व 2 जोन में मो. लाला तेली बजरिया की बाल्मीकि बस्ती में सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ बाल्मीकि एवं अन्य नागरिको द्वारा पुष्प वर्षा कर सम्मान एवं उत्साहवर्धन किया। सफाई जोन 2 में बाडूजई प्रथम में नागरिकों द्वारा सफाई कर्मचारियों का पुष्प वर्षा कर किया गया सम्मान एवं कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिये नगर निगम द्वारा शहर प्रतिदिन साफ सफाई, सेनेटाईजेंशन तथा फागिंग का कार्य कराया जा रहा है। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिये नगर निगम द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे नगर के विभिन्न मोहल्लों में सफाई, फागिंग व सैनेटाईजेशन का प्रातः 8.00 बजे नगर आयुक्त द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने मोहल्ला बिजलीपुरा में बर्फखाने वाली गली, कल्लूडेरी वाले के मकान के पास, बढ़ईयों वाली मस्जिद के पास व दिलीप गुप्ता, निवर्तमान सभासद वाले मार्ग पर सफाई, फागिंग व सैनेटाईजेशन का निरीक्षण किया गया। मोहल्ले में निरीक्षण करते हुये स्थानीय निवासियां द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र में निरन्तर सफाई कार्य कराया जा रहा है। सफाई, फागिंग एवं सैनेटाईजेशन के कार्य से समस्त मोहल्लेवासी सन्तुष्ट पाये गये । नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निरन्तर सफाई, फागिंग एवं सैनेटाईजेशन कराये जाने के साथ-साथ बर्फखाने वाली गली में भी फागिंग, सैनेटाईजेशन एवं सफाई कराने के निर्देश दिये गये। मोहल्ला बिजलीपुरा में कल्लू डेरी वाले के मकान के पास स्थित के.जी.एन. अस्पताल के आस-पास निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल द्वारा कूड़ा मार्ग पर फेंका जा रहा है। नगर आयुक्त महोदय द्वारा अस्पताल का चालान कर जुर्माना वसूले जाने का निर्देश दिया गया। नगर आयुक्त महोदय द्वारा इस महामारी के समय निगम के सफाई कर्मियों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है। सफाई जोन-4 में सफाई करने वाले सफाई कर्मी राजीव पुत्र मलिखान के क्षेत्र का निरीक्षण करते हुये उसके कार्यो की प्रंशसा की गई। मोहल्ला कोरोना वारियर राजीव पुत्र मलिखान, मोहल्ला तिराही में मार्गो, गलियों, नालियों के सफाई का कार्य करते है। निरीक्षण के दौरान मोहल्ला तिराही के निवासियों तौसीफ, राजीव शर्मा, तौहीद आदि द्वारा सफाई कर्मी राजीव के कार्यो की सराहना की गई। निरीक्षण के दौरान मोहल्ला तिराही में आम जनमानस से क्षेत्र में फागिंग, सफाई, सैनेटाईजेशन कराये जाने की जानकारी प्राप्त की गई। जानकारी में लोगों ने अवगत कराया कि क्षेत्र में निरन्तर सफाई, फागिंग और सैनेटाईजेशन का कार्य कराया जा रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को क्षेत्र में निरन्तर सफाई, फागिंग एवं सेनेटाईजेशन कराने के निर्देश दिये गये। सफाई जोन-द्वितीय मो. लाला तेली बजरिया की बाल्मीकी बस्ती में उ.प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ बाल्मीकि एवं अन्य नागरिको द्वारा निगम के 12 सफाई कर्मियों/कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया गया। इसी प्रकार सफाई जोन प्रथम तथा सफाई जोन-द्वितीय के नागरिको द्वारा अपने क्षेत्र में काम करने वाले सफाई कर्मियों/कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया गया। सफाई जोन- प्रथम में स्थानीय निवासियों द्वारा मो. बाडूजई प्रथम के 25 सफाई कर्मचारियों का पुष्प वर्षा एवं मार्ल्यापण से सम्मान किया गया। उ.प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ बाल्मीकि द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिये नगर में दिन-रात काम कर रहे निगम के सफाई कर्मचारियों की प्रंशसा की गई तथा नागरिको से अपील की गई कि लॉकडाउन का पालन करते हुये शहर को साफ-सुथरा रखने में सभी लोग अपना योगदान दें।

रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर