“हारेगा करोना जीतेगा हिंदुस्तान”

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में Humanity इंसानियत संस्था के अध्यक्ष मौहम्मद अज़हर के द्वारा आज लोक डाउन के 20 दिन जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री के किट बाटे गए कोई गरीब भूखा ना रहे संस्था के मीडिया प्रभारी अनीस खान ने बताया कि पंचयात समिति के विकास आधिकारी सूर्य प्रकाश जी ओर छिपाबडोद ग्राम पंचायत के सरपंच श्री गजेन्द्र जी जेन ओर उपसरपंच युसुफ भाई के साथ मिलकर संस्था की टीम के सदस्यों ने मिलकर 25 परिवारों को सूखी राहत सामग्री के किट बाटे गये संस्था द्वारा करोना की आस पास के क्षेत्र में संदिग्ध मरीजों को देखते हुए ओर बढ़ती बीमारी को देखते हुए संस्था की टीम के सदस्यों ने भी लोक डाऊन के नियमो का पालन करने की सभी ने सहमती जताई ईस मौके पर संस्था के सदस्यों की टीम ने जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने व राहत सामग्री मे संस्था की मदद करने वालो आम जन,दोस्तो ओर सभी के पारिवारिक सदस्य सभी व भामाशाहोओर प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद