उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)
शाहजहांपुर जलालाबाद आज सुबह ग्राम मालूपुर के पास बाइक सवार पांच लोगों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे वाइक चला रहे ग्राम सियूरा थाना जैतीपुर निबासी अशोक पुत्र रामपाल व उसकी मौसी ग्राम जिगनिया थाना जैतीपुर निबासी जयमाला पत्नी रोशन लाल व जयमाला की लड़की सुमन का 7बर्षीय पुत्र अंकित की मौके पर मौत व इसी वाइक पर सवार जयमाला की लड़की सुमन पत्नी संजीब निबासी ग्राम चिकिटिया थाना मिर्जापुर और सुमन का तीन बर्ष का बेटा आयुष गम्भीर रूप से घायल हो गया है मौके पर पहुँची जलालाबाद पुलिस ने समुद्रायिक स्वास्थ केंद्र जलालाबाद पर शवों का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए शाहजहाँपुर भेजा और घायल माँ बेटे को जिला अस्पताल रेफर किया,
रिपोर्ट – विजय सिंह शाहजहॉपुर
You must be logged in to post a comment.