उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) जौनपुर
जौनपुर।पवन तनय मिश्रा जी को आज अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र के संस्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के पी अहमद द्वारा उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन सेल के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया….
उक्त अवसर पर ऑनलाइन मीटिंग हुई जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष दीपक सिरोही शुभम पांडे
पब्लिक राइट सेल के अध्यक्ष श्री प्रभाकर त्रिपाठी,युथ सेल के अध्यक्ष सर्वेश कुमार पांडे प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष रामकृष्ण जी औऱ
एंटी करप्शन सेल के अध्यक्ष पवन तनय मिश्रा जी मुख्य रूप से सम्मिलित हुए…
पवन तनय मिश्रा ने कँहा जो जिम्मेदारी संगठन के द्वारा मुझें मिला है मैं उसकी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वाहन करूँगा औऱ अपने समाज में अनन्य ,भ्रस्टाचार , के खिलाफ लड़ाई लड़ूंगा ,गरीब ,असहाय , शोषित वर्ग , वृद्ध औऱ दिव्यांगों का हर सम्भव मदद करूँगा साथ ही दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए पवन तनय मिश्र ने प्रदेशवासियों से अपील की । उन्होंने कहा है कि कोरोना से डरें नहीं, बल्कि सावधानी बरतें। इससे बचने के लिए थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। भीड़ में नहीं जाएं। लोगों के अत्यंत निकट न जाएं। जिनको जुकाम, बुखार है, डॉक्टर से सम्पर्क कर दवाई लें। विशेष सतर्कता बरतें। हाथ न मिलाएं। लगातार साबुन से हाथों को धोते रहें। अनावश्यक यात्रा करने से बचें ! सेनेटाइजर का उपयोग करें। बाहर जाएं तो मास्क लगाकर जाएं। छीकते व खासते वक्त टिशू पेपर या रुमाल का इस्तेमाल करें ‘ इस प्रकार की सावधानी बरतेगें तो मुझे पूरा विश्वास है कि कोरोना जैसी बीमारी को मात देने में हम सक्षम होंगे। कोरोना को मात देने के लिए विशेष सावधानी बरतना ही आवश्यक है। कोरोना महामारी के युद्ध में माननीय प्रधानमंत्री जी का साथ दे व लॉक डाउन का पालन करें
ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.