अबतक का रेलवे के इतिहास में सबसे बड़ा एमसीएफ रायबरेली में निगमीकरण के खिलाफ जारी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली। रेलवे के निजीकरण के विरोध में कर्मचारी नेता आदर्श सिंह बघेल ने बताया कि आज एमसीएफ में निगमीकरण के खिलाफ आंदोलन का 141 वा दिन लगातार जारी है, ज्ञात रहे कि निगमीकरण के खिलाफ भारत की सभी प्रोडक्शन यूनिटों में संघर्ष जारी है। इसीक्रम में एमसीएफ में आज के आन्दोल में सुयक्त संघर्ष समिति के सचिव सुशील गुप्ता ने कहा कि यह आंदोलन रेलवे के इतिहास में सबसे बड़े आंदोलन के रूप में दर्ज होगा और निगमीकरण के खिलाफ हमारी जीत अवश्य होगी ।

वही कर्मचारी नेता ऋतुराज शुक्ला ने कहा कि अब हमें निर्णायक व बड़े संघर्ष की तैयारी करनी चाहिए हम किसी भी स्तर में बोर्ड के अधिकारी अगर एमसीएफ आते है तो जोरदार आंदोलन के साथ सपरिवार रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ घेराव किया जाएगा ।
सयुक्त संघर्ष समिति के चैयरमैन नैब सिंह ने कहा अब हमें संघर्ष के दिनों की गिनती छोड़ देना चाहिए, क्योकि रेलवे बोर्ड के 100 दिनों के एक्शन प्लान को बीते हुए बहुत समय हो गया, अब हमें निर्णायक लड़ाई की ओर संघर्ष को बढ़ाना है, और जब तक जीत नही मिल जाती हैं, तबतक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर आदर्श बघेल, रामबरन वर्मा, मनोज ओझा,कुणाल, विनोद, प्रतीक गुप्ता, संजीव ,हितेश आदि उपस्थित रहे।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली