उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली, कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गेगासो गंगा घाट पर स्थित माता संकटा धाम मंदिर में देर रात से श्रद्धालुओं का आना शुरू है कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा के किनारे स्थित माता संकटा मंदिर में कई भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें देखने के लिए दूरदराज से श्रद्धालु रात में ही पहुंच गए आप खुद देखिए किस तरह से मंदिरों में भव्य कार्यक्रम किए गए विधि विधान से पूजन कर भव्य गंगा आरती के साथ कार्तिक पूर्णिमा के स्नान की शुरुआत की गई कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने गंगा घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए है,
बाइट , जीतलाल सैनी एसडीएम लालगंज रायबरेली
वीओ , भव्य गंगा आरती व विधि विधान से पूजन के बाद कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान की देर रात से शुरूआत हुई कहते हैं कार्तिक पूर्णिमा में कहते हैं कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान का बड़ा ही महत्व होता है ।
बाइट ,संत उमेश चैतन्य , माता संकटा धाम रायबरेली
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.