उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)शाहजहांपुर। खुटार देश और अपनी ड्यूटी के प्रति वफादारी से काम करने वाले को कोरोना फाइटर्स की देश में कोई कमी नहीं है। ऐसे ही कोरोना फाइटर्स खुटार थाने में भी है। उन्ही मे से एक है दीवान शेषनाथ शर्मा। मूलरूप से बलिया के रहने वाले दीवान शेषनाथ शर्मा के सगे चचेरे बड़े भाई सुभाष चन्द्र शर्मा पश्चिम बंगाल के कलकत्ता मे नौकरी करते थे और वही उनका परिवार रहता है। छुट्टियों मे उनका परिवार बलिया भी आना जाना था। बुधवार की रात 60 वर्षीय सुभाष चंद्र शर्मा का अचानक निधन हो गया। गुरूवार सुबह जब बडे भाई की मौत की खबर जब दीवान शेषनाथ शर्मा के पास आई तो उनकी आंखे भर आई। बड़े भाई की मौत की खबर पाकर अंदर से टूट चुके दीवान शेषनाथ शर्मा भाई के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके घर जाने के बजाए अपने दिल पर भाई की मौत के गम का पत्थर रखकर नम आंखो से काम करते रहे।
रिपोर्ट – विजय सिंह शाहजहॉपुर
You must be logged in to post a comment.