संदिग्ध परिस्थिति में लटकता मिला 22 वर्षिय महिला का शव घर मे ही लगे टीन सेड की पाइप से फांसी लगा कर की आत्म हत्या

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि ) नसीराबाद रायबरेली – नसीराबाद थाना क्षेत्र में बीती रात नवविवाहता ने डुपट्टे का फन्दा लगाकर टीनशेड की पाइप के सहारे की आत्म हत्या ।पुलिस ने पंचनामा कर शव को पी एम् के लिए भेजा ।नसीराबाद पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय महिला का शव डुपट्टे के सहारे टीनशेड से लटकता मिला है शव को पी एम् के लिए भेजा गया है ।नसीराबाद थाना क्षेत्र के काजीपुर तेल्यानी में गुरूवार रात अंजुमन बानो पत्नी मो सद्दाम 22 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर टीनशेड की पाइप के सहारे डुपट्टे से लटकता मिला सुबह जानकारी होने पर घर में हड़कम्प मच गया ।परिजन पहले तो बिना पुलिस को सूचना दिए शव दफनाने के प्रयास में थे पर गुरूवार दोपहर बाद नसीराबाद पुलिस को सूचना मिलते ही नसीराबाद एस ओ रवीन्द्र कुमार सोनकर ने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुचे शव का पंचनामा कर शव को पी एम् के लिए भेजा । उधर मृतक के भाई अब्दुल समद निवासी खलिसापुर मजरे रानीपुर थाना कुमारगंज जनपद फ़ैजाबाद ने नसीराबाद थाने में इप्तफाकन घटना की तहरीर दी।उधर नसीराबाद एस ओ रवीन्द्र सोनकर ने बताया कि अंजुमन बानो पत्नी मो सद्दाम 22 वर्ष का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है शव को पी एम् के लिए भेजा गया पी एम् रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि हत्या य आत्म हत्या।

रिपोर्ट – सुरजीत राज सलोन रायबरेली