उत्तर प्रदेश(देनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी लगाई में घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले डिलीवरी मैन किसी योद्धा से कम नहीं है l शुक्रवार को नगर के 17 डिलीवरी मैनों को बुन्देली सेना ने धुस मैदान में साफी अंगवस्त्र प्रदान करके सम्मानित कियाl
बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के समय घर-घर गैस सिलेंडर की सप्लाई करके डिलेवरी मैन योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं l संकटकाल मे अपने जीवन की परवाह किए बगैर डिलेवरी मैन गैस सिलेंडरों की निर्बाध आपूर्ति जारी रखे हैं l शुक्रवार को धुस मैदान में इंडेन गैस एजेंसी के मालिक रामबहोरी समेंत गैस सिलेंडर का वितरण करने वाले 17 डिलेवरी मैनों कामता, छोटा, प्रेमलाल, रिंकू, संतोष, गोरे, धन्नू, सीताराम, रमेश, मो.गनी, मो.शाहिद खान, संतोष, श्रीवास, अशोक आदि को साफी भेंटकर सम्मान किया गया l इस दौरान बुन्देली सेना के अतुल सिंह टाइगर ने गैस सिलेंडर के वितरकों को नमन किया और उनके योगदान की मुक्तकंठ से प्रशंसा की l
अजीत सिंह ने लोगों से लॉक डाउन एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है l साथ ही लोगों से कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने का भी अनुरोध किया हैl
*ब्यूरोरिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.