क्या मंडी समिति का सचिव भी लेता है गनमैन से कमीशन

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट कर्वी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण अस्थापना केंद्र खोही बिहारा मैं पिछले 8 सालों से गनमैन के पद पर तैनात प्रधान पति चुनकावन प्रसाद पांडे फर्जी तरीके से मंडी समिति का पैसा साल में लाखों रुपए खुर्द खुर्द हो रहा है।क्या इसमें मंडी सचिव की भी भूमिका संदिग्ध है। ग्रामीणों के कई बार शिकायत करने के बाद भी मंडी समिति के सचिव कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो बताया जा रहा है कि गनमैन का 50/ कमीशन सचिव को भी जाता है। इस तरह में योगी सरकार को बदनाम करने में जुटे गनमैन व सचिव। कब तक इस तरह की धांधली गर्दी चलती रहेगी मंडी समिति पर। जिले के जिम्मेदार अधिकारी कब करेंगे मंडी समिति की जांच।

*ब्यूरोरिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट