हत्यारो को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की माँग

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)

बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के मेघवाल परिषद के सदस्यों ने जोधपुर जिले के थाना खेड़ापा के क्षेत्र ग्राम पंचायतों की बासनी निवासी के साथ मारपीट कर हत्या करने वाले दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को मेल किया परिवार के व्यक्ति को सरकारी नोकरी दी जाये मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित राष्ट्रीय मेघवाल परिषद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से मेल किया गया है!परिषद के संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया की ज्ञापन में लिखा गया है की 18 अप्रेल को असामजिक तत्वों द्वारा जोधपुर जिले के थाना खेड़ापा ग्राम पातो की बासनी निवासी डूंगरराम मेघवाल सरकारी कर्मचारी की हत्या कर दी गई है जो कि काजरी संस्था में कार्यरत है! जिसको लेकर राजस्थान के मेघवाल समाज मे भारी आक्रोश व्याप्त है!ज्ञापन में दोषियो को शीघ्र गिरफ्तार करके कठोर कार्यवाही की माँग की गई है!प्रदेश महामंत्री छोगाराम मेघवाल के अनुसार साथ मृतक के परिवारजन को सरकारी नोकरी व पांच लाख आर्थिक सहायता देने की माँग भी की गई है!मुकदमे को फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में चलवाकर के तुरंत सजा दिलाई जाये ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओ की पुनरावर्ती न हो!

घटना की परिषद पदाधिकारियो ने कड़ी निंदा की है!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद