राजस्थान ( दैनिक कर्मभूमि)
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया
बारां छिपाबडोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नजदीक ग्राम पंचायत दिगोद खालसा के ओर खजुरिया के मध्य ठेकेदार के द्वारा कई महीनों से खोदकर पटक रखी खाल पर बनी पुलिया का निर्माण नहीं करवाए जाने से वर्तमान में राहगीरों एवं वाहन चालकों को करना पड़ रहा है भारी समस्यायों का सामना सिर्फ यहीं तक नहीं बल्कि बरसात नजदीक आने के बाद भी इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ जिसके कारण आने वाले बरसात के समय में ओर भी भारी समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है।ओर कई गांवों का आवागमन बाधित हो जाएगा साथ ही पेयजल आपूर्ति में भारी बाधाएं आएंगी इसको लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमानंद मीणा ने मुख्यमंत्री मोहदय श्री अशोक जी गहलोत राजस्थान सरकार व उपमुख्यमंत्री श्री सचिन जी पायलेट, पेयजल आपूर्ति मंत्री और जिला कलेक्टर मोहदय व उप जिला कलेक्टर मोहदय के नाम ज्ञापन दिया आगामी दिनों में छीपाबरोड़ छबडा मे पेयजल लाईन को सही करने की मांग की गईँ ।ब्लॉक काँग्रेस मीडिया प्रभारी अनीस खान ने बताया की ज्ञापन मे छीपाबडौद की दीगोद खालसा पंचयात में पुलिया निर्माण कार्य की स्वीकृति हूई थी जिसमे ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण कार्य के लिये खुदाई हो चुकी हैं और पेयजल लाईन भी खुदाई से खुल चुकी हैं।जो वर्षा के दौरान क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में है आगामी दिनों में छबड़ा ओर छीपाबड़ौद को पीने के पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है क्योंकि लॉक डाऊन मे पुलिया का निर्माण अधूरा रह गया।जिससे खजुरिया डेम, सेतकोलू बंजारी,हारनावदा शाहाजी ओर उनके आस पास के ग्रामीणो बरसात में भारी कठिनाइयां का सामना करना पड़ सकता हैं ओर राजस्थान सरकार का विधुत वितरण का बडा जीएसएस जो छिपाबडोद को विधुत आपूर्ति करता है पुलिया नहि बनने से उस तक जाने का रास्ता भी बन्द हो जाएगा अगर समय रहते पुलिया का निर्माण नहीं हुआ तो आगामी दिनों में बरसात के थोड़े से पानी को भी सहन नहीं कर पाएंगे और छबडा छिपाबडोद की जलापूर्ति बाधित हो जाएगी ।जिससे जल दाय विभाग को भारी कठिनाइयां आ सकती हैं।अत छिपाबडोद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमानंद मीणा ने मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक जी गहलोत राजस्थान सरकार व उपमुख्यमंत्री श्री सचिन जी पायलेट, पेयजल आपूर्ति मंत्री और जिला कलेक्टर मोहदय के नाम उप जिला कलेक्टर मोहदय को ज्ञापन देकर पुलिया का निर्माण जल्द से जल्द करने की मांग की।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.