उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नप्पा ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कांट में संचालित कम्युनिटी किचन में बन रहे भोजन की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भोजन की गुणवत्ता चख कर देखी। भोजन स्वादिष्ट होने पर जिलाधिकारी ने रसोईयों को 1000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया और कहा कि इसी प्रकार भोजन प्रतिदिन बनाया जाये। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने साधन सहकारी गेहूँ क्रय केन्द्र कांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें स्टाक रजिस्टर, गेहूँ क्रय रजिस्टर एवं अन्य रजिस्टरों का अवलोकन किया, जिसमें आज तक हुई खरीद का विवरण क्रय रजिस्टर पर कृषकों के नाम,पता एवं मोबाइल नम्बर अंकित न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि जिन जिन कृषकों का गेहूँ क्रय किया गया है उनका नाम, पता एवं अन्य कालमों में विवरण अंकित करते हुए अवलोकित कराये यदि किसी प्रकार की त्रुटि पायी गयी तो सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।मौके पर उपस्थित कृषक मोहम्मद अजमत से जानकारी की गयी कि गेहूँ बेचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नही हो रही है। कृषक द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार की कोई शिकायत नही है। केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाये और सेनेटाइजर, पेयजल आदि व्यवस्था केन्द्र पर की जाये, जिससे कि कोई कृषक को परेशानी न हो पाये। उन्होंने केन्द्र के पास ही बैंक आॅॅफ बडौदा का निरीक्षण किया और बैक मैनेजर को निर्देश दिये कि बैक में आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाए। बैंक के पास भीड़ एकत्र नहीं दिखनी चाहिए। इस मौके पर एसडीएम सदर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.