उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में कोरोना वायरस की रोकथाम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों तथा पुलिस उपाधीक्षकों से कहा कि लाक डाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएं किसी भी स्थिति में सड़कों पर भीड़ एकत्रित न हो इसका विशेष ध्यान दें लाक डाउन के दौरान 20 अप्रैल 2020 से कतिपय सेवाओं में दी गई छूट से किसी प्रकार का भ्रामक संदेश ना जाए। उसके बारे में लोगों को जानकारी भी दी जाए उन्होंने कंट्रोल रूम प्रभारी से कहा कि वह कंट्रोल रूम में प्राप्त समस्त शिकायतों विशेषतया भोजन व राशन की मांग से संबंधित शिकायतों को त्वरित एवं गुणवत्ता परक निस्तारण कराएं तथा कंट्रोल रूम में राशन से नाम काटे जाने की अभी लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के समाधान हेतु खंड विकास अधिकारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी अभियान चलाकर राशन कार्ड से वंचित समस्त पात्रों के राशन कार्ड बनवाए जाएं तथा निशुल्क खाद्यान्न का वितरण शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से जो स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है उसमें जनसेवा केंद्रों को और जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें इसमें समस्त एएनएम तथा आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी के रोगियों के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण अच्छी तरह से करा कर सैंपल भेज कर जांच अवश्य कराएं। आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराए जाने के संबंध में कहा कि इसकी प्रगति बहुत धीमी है समस्त उपस्थित अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मियों को अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराना सुनिश्चित करें उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी भी नामित किया है उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि सभी शासकीय कार्यालयों से संपर्क स्थापित करते हुए समस्त शासकीय कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड अवश्य कराएं तथा जनमानस में भी इसको अधिक से अधिक लागू कराया जाए। कहा कि महामारी के दृष्टिगत ग्राम स्तरीय स्थाई निगरानी समिति जो गठित की गई है वे महामारी से बचाव हेतु अधिक से अधिक ग्रामों में प्रचार प्रसार कराएं तथा उच्चाधिकारियों के ग्रामों के निरीक्षण के दौरान गठित निगरानी समिति के सदस्य उपस्थित जरूर रहे ग्राम स्तरीय गठित निगरानी समिति के सदस्यों के कार्यों के परीक्षण हेतु जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जो वह निगरानी समिति द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की नियमित समीक्षा करेंगे तथा वस्तु स्थिति से भी अवगत कराएंगे।उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के निरीक्षण हेतु लगाए गए नोडल अधिकारियों की उपस्थिति से संबंधित विवरण संबंधित उप जिलाधिकारी से प्राप्त करते हुए अनुपस्थित नोडल अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही कराएं जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए जो अधिकारी जनपद से स्थानांतरित हो गए हैं उनके स्थान पर दूसरे अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी से कहा कि गेहूं क्रय केंद्रों में गेहूं की खरीद प्रारंभ हो चुकी है जितनी गेहूं की खरीद कराई जा रही है उसको नियमित रूप से उठान अवश्य कराया जाए तथा समस्त गेहूं क्रय केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन कराया जाए उन्होंने सचिव मंडी से कहा कि जो दुकानों के माध्यम से व्यापार प्रारंभ हो गए हैं उसमें यह सुनिश्चित कराएं कि दुकानदारों द्वारा साफ-सफाई अवश्य कराएं तथा बचाव हेतु सभी संसाधनों का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराएं।उन्होंने भरण पोषण की समस्या से ग्रस्त व्यक्तियों को दी जाने वाली राहत के संबंध में कहा कि सभी लोगों को अविलंब डीबीटी के माध्यम से उन्हें दी जाने वाली राहत राशि से लाभान्वित कराया जाए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों से नियमित रूप से गौशालाओं का निरीक्षण अवश्य कराएं तथा सभी व्यवस्थाएं गौशालाओं में रहे किसी ग्राम में पशुओं को खुला न छोड़ा जाए पशुओं को चराने के पश्चात प्रतिदिन गौशालाओं में ही पशुओं को संरक्षित करवाएं। तथा गौशालाओं पर संरक्षित पशुओं के भरण पोषण हेतु भूसा एकत्रित कराया जाए और अस्थाई भूसा भंडारण गृह अभिलंब बनवाया जाए खंड विकास अधिकारी पहाड़ी के बैठक में उपस्थित ना होने पर जिला विकास अधिकारी से कहा कि खंड विकास अधिकारी पहाड़ी का स्पष्टीकरण लिया जाए कि वह बैठक में क्यों नहीं उपस्थित हो रहे। उन्होंने पोस्टल विभाग के उपस्थित अधिकारियों से कहा कि माइक्रो एटीएम के माध्यम से जो गांव में धनराशि वितरित हो रही है उसका अधिक से अधिक लोगों को डोर स्टेप डिलीवरी के तहत धनराशि उपलब्ध करवाएं।उन्होंने जनपद में कार्यरत शासकीय अधिकारियों तथा कार्मिकों के द्वाराकोविड-केयर फंड में धनराशि जमा कराए जाने हेतु बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि जिला विकास अधिकारी को कोविड केयर फंड में विभाग वार जमा धनराशि का विवरण तैयार कर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कृषि, विद्युत, पेयजल ,पंचायती राज आदि विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.