उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में मस्जिदों के धर्मगुरुओं के साथ आगामी रमजान को लेकर कोतवाली कर्वी में बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे समय में पूरा देश व विश्व महामारी से जूझ रहा हो तो हम आप अपने घरों को बचाएं लोगों को बचाएं परिवार को बचाएं यह तभी संभव है की जितनी पाबंदी है वह खुद अपने आपमें पालन करें इसलिए आज आप लोगों को बुलाकर आपकी मंशा को जाना गया कहा कि जान है तो जहान है आपको नहीं पता है कि अगला व्यक्ति जो आपके पास आएगा उसके पास बीमारी है कि नहीं परंतु इस जनपद पर भगवान श्री कामतानाथ की कृपा है कि इस चित्रकूट की पावन धरती पर एक भी मरीज नहीं पाए गए अभी तक हमारा जनपद सुरक्षित है बाहर से काफी लोग आ रहे हैं उनकी जांच भी कराई जा रही है आप लोग पूरे रमजान के महीने भर सबके लिए दुआ करें कि यह महामारी भागे और चित्रकूट को बचाया जा सके यह तभी संभव है जब हम अपने घरों पर ही रहे इस बीमारी का बचाव मात्र सोशल डिस्टेंसिंग ही है अच्छी तरह से आप लोग अपने बच्चों के साथ अपने घरों पर नमाज अदा करें मस्जिदों पर ताला बंद रहे और लोगों को समझाएं कि अपने अपने घरों पर ही रहे तभी हम आप इस महामारी से बच सकते हैं क्योंकि इस बीमारी की दवा नहीं है जब तक लाक डाउन है और इसके बाद भी घर से न निकले किसी काम के लिए भी घर से निकल रहे हैं तो माक्र्स अवश्य लगाएं और घर पर आते ही सैनिटाइजर की व्यवस्था रखें ताकि उसको लगाएं तभी घर में प्रवेश करें हमारा जनपद चारों तरफ से घिरा हुआ है लेकिन अभी भी हम सुरक्षित हैं सभी जनपदों पर भी मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे आदि बंद है आप लोग भी अनुपालन कराएं। उन्होंने कहा कि रमजान के अवसर पर विद्युत, पानी, साफ-सफाई आदि जो भी व्यवस्था आप लोगों की हैं वह जिला प्रशासन द्वारा लगातार जारी रखी जाएंगी कहीं पर कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप सभी लोग समझते हैं कि इस महामारी से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कैसे निपटा जाएकहा कि जिस तरह से अभी तक आप लोगों द्वारा अपने-अपने घरों पर नमाज अदा की जा रही थी उसी प्रकार इस रमजान के महीने में भी अपने अपने घरों पर नमाज अदा करें उन्होंने कहा कि आप लोग पहचान नहीं पाएंगे किस व्यक्ति के पास यह बीमारी है एक भी केस ऐसा मिला तो समस्या होगी अभी तक लागू लाक डाउन का पालन किया गया है और लोगों को भी जागरूक करें कि अपने-अपने घरों पर ही नवाज अदा करें मस्जिदों पर जाने की जरूरत नहीं है।
इस अवसर पर जामा मस्जिद के इमाम उबैद हाफिज, कजियाना मस्जिद के हाफिज मुजीब उर रहमान, शहर काजी सरफराज अहमद आदि लोगों ने भी कहा कि इस महामारी को देखते हुए जो जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया जाएगा उसी के अनुसार रमजान के महीने में हम लोगों द्वारा लोगों को जागरूक करके अनुपालन कराया जाएगा जिला प्रशासन को किसी भी तरह की समस्या नहीं होने पाएगी।
बैठक में उप जिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अनिल सिंह सहित संबंधित अधिकारी व अन्य मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.