राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पछाड़ के गांव हरनावदा जागीर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छीपाबड़ौद ने 300 मास्क बांटे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छीपाबड़ौद के नगर कार्यवाह गौरव मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज व राष्ट्र जब भी किसी भी प्रकार के संकट में होता है तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर क्षेत्र में भरपूर सहयोग करता है| जिला प्रचार प्रमुख हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी वर्तमान मे कोरोना से पूरा देश व समाज संकट में है इस संकट की घड़ी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ छीपाबड़ौद ने मास्क तैयार करवाकर वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया है| आज 300 मास्क ब्लॉक के सी एम एच ओ साहब डॉक्टर हरिसिंह मीणा को जिला कार्यवाह मोहनलाल, जिला व्यवस्था प्रमुख प्रमोद गोयल, भगवान जी टेलर, शांति लाल जी निंबार्क ने छीपाबड़ौद क्षेत्र मे वितरण करने हेतु सौंपा गया तथा स्वयं कार्यकर्ताओं ने राजकीय छात्रावास हरनावदा जागीर में निर्मित आइसोलेशन वार्ड में कोविड-19 के आइसोलेट 50 व्यक्तियों को मास्क वितरण किए गए तथा प्रतिदिन प्रातः व सायं को जलपान में चाय व बिस्कुट भी दिए जा रहे हैं| यह जलपान व्यवस्था जब तक कोविड-19 के आइसोलेशन में आइसोलेट व्यक्ति रहेंगे तब तक यह व्यवस्था जारी रहेगी| स्वयंसेवक बहुत ही सक्रियता से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए समाज सेवा में जुटे हुए हैं|
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.