उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज जनपद में लागू लाक डाउन व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक चौराहा, शंकर बाजार कर्वी, गल्ला मंडी, गंगा जी रोड, पुरानी बाजार कर्वी, बेड़ी पुलिया, शिवरामपुर, भरतकूप सहित अन्य विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके लोगों से अपील की है कि आप लोग अपने घरों से ना निकले आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी प्रशासन द्वारा कराई जा रही है आप लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने पाएगी। उन्होंने कहा कि इस महामारी के बचाव के लिए सावधानी ही है आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने चित्रकूट गैस एजेंसी कर्वी, आर्याव्रत बैंक बेड़ी पुलिया में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेटो तथा पुलिस अधिकारियों से कहा कि भीड़ अधिक ना होने पाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य कराएं किसी को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए। इसके बाद उन्होंने बांदा चित्रकूट बॉर्डर का भी औचक निरीक्षण किया उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र कुमार अवस्थी तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि लगातार शक्ति बरतें कोई भी बाहर से आने-जाने ना पाए इसका विशेष ध्यान दिया जाए। जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगी है वह समय पर रहकर कार्य करें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए नहीं तो मैं सख्त कारवाही करूंगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
You must be logged in to post a comment.