उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रातः 11.00 से 12.00 बजे तक टेलीकास्ट/वेबकास्ट के माध्यम से देश को पंचायतों को संबोधित किया जाएगा। संबोधन के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा ई-ग्राम स्वराज वेब-एप्लीकेशन को लांच किया जाएगा तथा कतिपय ग्राम पंचायतों/ क्षेत्र पंचायतों, जिनके द्वारा कोविड-19 आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं उन पंचायतों के प्रतिनिधियों/सदस्यों से वार्ता भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अपेक्षा की गई है कि उक्त प्रसारण वेबकास्ट को राज्यों के माननीय पंचायती राज मंत्री/पंचायती राज विभाग के राज्य/जिला/पंचायत स्तरीय अधिकारीगण एवं जिला/क्षेत्र/ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन करते हुए देखा जाए।
You must be logged in to post a comment.