भूसा बैंक में अबतक 2130 कुन्तल प्राप्त हुआ

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि भूसा बैंक में प्राप्त दान स्वरूप प्राप्त भूसा का दैनिक विवरण इस प्रकार है। सदर तहसील में लक्ष्य 8500 कुंतल के सापेक्ष 712 कुंतल प्राप्त हो गया है, इसी प्रकार तहसील मडियाहू में 8500 कुंतल लक्ष्य के सापेक्ष 50 कुंटल, मछलीशहर में 8500 कुंतल के सापेक्ष 38 कुंटल, बदलापुर में 8500 कुंटल के सापेक्ष 1023 कुंटल, शाहगंज में 8500 कुंटल के सापेक्ष 10 कुन्तल तथा केराकत में 8500 कुन्तल के सापेक्ष 297 कुंतल, इस प्रकार कुल 51000 कुन्तल के सापेक्ष 2130 कुन्तल अब तक प्राप्त हुआ है।