कर्मभूमि एजुकेशनल ट्रस्ट ने मास्क साबुन व सेनिटाइजर का किया वितरण

 

  • कई जगहों पर मास्क, सेनिटाइजर ,व साबुन का हुआ वितरण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली – कोरोना वायरस महामारी को लेकर जहां तमाम संस्थाओं व समाजसेवियों द्वारा लगातार साबुन, सेनिटाइजर , व मास्क आदि का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।वहीं इस महामारी में एक संस्था ऐसी भी है जो इस आपदा के समय में निरन्तर लोगों की मदद करने में दो कदम आगे चल रही है। जिसका नाम है “कर्मभूमि एजुकेशनल ट्रस्ट” जिसके प्रबंध ट्रस्टी गोविंद प्रसाद मौर्य व पवन श्रीवास्तव द्वारा फरीदपुर परवर,उड़वा,हेमराजपुर,पीएचसी ओदारी,बहादुरपुर,कोतवाली जायस सहित नसीराबाद पेट्रोल टंकी,आदि जगहों पर सैकड़ों लोगों सहित पत्रकारों को नि:शुल्क मास्क साबुन व सेनिटाइजर का वितरण किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से राजू मिश्रा प्रधान फरीदपुर,भीम सिंह प्रधान उड़वा,संतप्रसाद मौर्य,अविनेश वर्मा,गुड्डू विश्वकर्मा,डा़.नफीस अहमद,विपुल पाल,रविकांत,वैभव श्रीवास्तव,सुरेश अग्रहरि,अवधेश मौर्य, राय अभिषेक,गौरव श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – सुरजीत राज रायबरेली